प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ऐलान किया कि भारत अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल लॉन्च करने वाले देशों में शामिल हो गया है. अमरीका, रूस और चीन के बाद भारत चौथा देश है जिसने यह क्षमता हासिल की है. उन्होंने ऐलान किया कि भारत ने अंतरिक्ष में 300 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक सैटेलाइट को मिसाइल से मार गिराया है. यह भारत का एंटी सैटेलाइट ह थियार का पहला प्रयोग है और इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. विज्ञान पत्रकार पल्लव बागला ने बीबीसी को बताया कि कुछ दिन पहले इसरो ने माइक्रो सैट-आर को लोअर अर्थ ऑर्बिट में लॉन्च किया था. उन्होंने कहा, "यह सैटेलाइट 24 ज नवरी 2019 सर्कुलर ऑर्बिट तीन भाग में बांटे जा सकते हैः लोअर अर्थ ऑर्बिट, मीडियम अर्थ ऑर्बिट और जियोसिंक्रोनस ऑर्बिट. लोअर अर्थ ऑर्बिट का दायरा 160 किलोमी टर से दो हज़ार किलोमटीर तक होता है. इसमें लॉन्च की गई सैटेलाइट दिन में पृथ्वी का क़रीब तीन से चार चक्कर लगा लेती है. इस ऑर्बिट में मौसम जानने वाले सैटेलाइट, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगाए गए हैं. जासूसी करने वाले सैटेलाइट भी इसी ऑर्बिट में लगाए जाते हैं....